मुख्यमन्त्री योगी से मिले जन नायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के वी.सी.

मुख्यमन्त्री ने वि. वि. के विकास में आने वाली बाधाओं को दूर करने का दिया भरोसा

बलिया। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जन नायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के विकास में आने वाली बाधाओं को दूर करेंगे. सीएम ने यह आश्वासन लखनऊ में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो योगेन्द्र सिंह को दिया. प्रो योगेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को सीएम से मुलाकात की.
जन नायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के विकास के प्रति सतत प्रयासरत वीसी ने लखनऊ में सीएम से मुलाकात के दौरान उन्हें कई बातें बताईं। जिसमे उन्होंने तमाम बाधाओं को लेकर चर्चा की. इस पर सीएम योगी ने हर संभव मदद का भरोसा दिया. खुद कुलपति प्रो योगेन्द्र सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री से वार्ता सकारात्मक रही. मैने विश्वविद्यालय के अभी तक की गतिविधियों और विकास आदि के संदर्भ में उनको अवगत कराया. मुख्यमंत्री ने बातों को ध्यानपूर्वक सुना और विकास तथा शैक्षणिक गतिविधियों में आने वाली बाधाओं को दूर कराने का आश्वाशन दिया. प्रदेश सरकार के मुखिया से मुलाकात के बाद विवि के विकास संबंधी गतिविधियों में तेजी आने की संभावना है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’