गर्मी की छुट्टियों से पहले मिठाई के साथ जायकेदार मिड डे मील पा चहके बच्चे

बैरिया(बलिया)।प्राथमिक विद्यालय बैजनाथ छपरा में शनिवार को बच्चो के गर्मी की छुट्टी से पहले व सत्र के अंतिम दिन इस वर्ष का मिड डे मिल समापन दिवस मनाया गया. इस मौके पर बच्चो छुट्टी के दौरान को धूप से बचने तथा पढाई से सम्बन्धित छोटी छोटी तैयारियां करने की सलाह दी गयी.ग्राम प्रधान कोटवां जनक दुलारी देवी ने कहा की अब तक बच्चें गुरुजनों के सानिध्य में थे,अब गर्मी की छुट्टी हो रही है तो इन बच्चो के लिए इनके माता पिता अभिभावक भी है और गुरु भी. वह बच्चो को छुट्टी का आनन्द लेने मे सहयोगी बने. ज्ञात रहे कि कुछ अडचनो के वजह से इस विद्यालय का मिड डे मील बाधित था. तब ग्रामीणों के सुझाव व सहयोग से मई माह खे पहले ही दिन से ग्राम प्रधान ने हर विद्यालय के दिन अपने से मीनू के अनुसार मिड डे मील बनवाया. तब विभागीय उच्चाधिकारियों को सूचित कर दिया था कि जब विभाग खुद अपना दायित्व संभाल लेगा हम अपनी यह व्यवस्था बन्द कर देंगे. ऐसे मे इस माह मे प्रधान की ही व्यवस्था चली. सत्र के अंतिम दिन खुशनुमा माहौल में बच्चो को खिचड़ी,सब्जी के साथ दही व लड्डू भी परोसा गया. बच्चे घर जाते समय गुरुजन व उपस्थित बड़ो का पैर छूकर आशीर्वाद लिये.उक्त मौके पर पूर्व प्रधान गौरी शंकर प्रसाद,प्रधानाध्यापक राजेश्वर मिश्र, मंगल मिश्र, त्रिवेणी तिवारी,विवेकानंद, आदि लोग मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’