चिलकहर (बलिया)। जनपद बलिया के लोक निर्माण विभाग द्वारा विधान सभा क्षेत्र रसड़ा में गुणवत्ता मानक को नजर अंदाज कर तीन साल पूर्व ही पक्की बनी सडक संवरा-गोपालपुर-चिन्तामणिपुर आज गड्ढे में तब्दील हो चुकी है.
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मारक समिति गोपालपुर, चिलकहर, बलिया के अध्यक्ष गोपी शेखर चौबे ने उप मुख्यमंत्री व लोक निर्माण मंत्री को प्रेषित पत्र में इस रोड के जीर्णोद्धार की गुहार लगाई है. चौबे ने कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश की सभी सड़कों को जून तक गड्ढा मुक्त कराने के घोषणा से जनता में विश्वास जगा है कि इस क्षेत्र की व्यस्ततम सड़कों में से एक, इस सडक के भी दिन फिरेंगे.
अगर सड़क के लिए आवन्टित मद का 60%हिस्से भी शुद्ध रूप से खर्च कर दिये जाय।तो भी सड़को की दशा सुधर जाती।एक आदमी से नहीं,हम सभी को संकल्प के साथ सुधारना होगा तब जाकर के अच्छा भारत का निर्माण होगा।