बलिया लाइव ब्यूरो
बलिया। जबलपुर में रेलवे के मुख्य परिचालन प्रबंधक आईएएस (एलायड) राजेश पाठक एवं सरिता पाठक की शादी की पचीसवी सालगिरह डीएलडब्ल्यू (वाराणसी) के विश्राम गृह धूमधाम से मनाई गई. इस अवसर पर उनके रिश्तेदारों व शुभचिंतकों का जमावड़ा रहा. गांव के बड़े बुजुर्ग ने भी अपने आशीर्वाद पाठक दंपति सप्रेम दिए. इस अवसर पर परमात्मा नंद चौबे, सूर्य नारायण पाठक, चंद्रप्रकाश पाठक, कृष्ण कांत पाठक, गोपाल जी चौबे, ओमप्रकाश चौबे, डॉ. श्रीप्रकाश पांडेय, संजय जी, अविनाश, संजय, नागेश, वृकेश, विवेक, सुमन, सीमा, अचंना, पूनम, जॅाली, गोलू, मीत, प्रणीत, यश, पाधं, भूमि सौम्या मौजूद रहीं. इस अवसर पर जयमाल का आयोजन कर केक भी काटा गया. मालूम हो कि राजेश पाठक बलिया के नगवा गांव के मूल निवासी हैं. वे दुबहड़ के पूर्व ब्लाक प्रमुख महंथ पाठक के भतीजे हैं.