डीएम और एसपी ने लिया बांसडीह कोतवाली का जायजा

बांसडीह (बलिया)। जिलाधिकारी गोविंद राजू एनएस व पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने बांसडीह कोतवाली का औचक निरीक्षण किया. रजिस्टर नम्बर 4 व 8 के अलावा हिस्ट्रीशीटरों पर कार्रवाई से सम्बन्धित पूछताछ की. कहा थाने में आने वाले फरियादियों से बेहतर तरीके से पेश आएं और उनको त्वरित न्याय दिलाएं.

बुधवार को डीएम व एसपी अचानक बांसडीह कोतवाली पहुंच गये. थाने की साफ सफाई को जांचने के बाद सभी कक्षों में जाकर व्यवस्था को देखा. इसके बाद अधिकारी द्वय ने बारी-बारी से रजिस्टर मंगवाकर उसकी जांच की. एसपी ने निर्देश दिया कि रजिस्टर को हमेशा अपडेट रखें. थाने के बाहर आने जाने वालों के लिए पेयजल, छाये की व्यवस्था रहे. फरियादियों की समस्याओं को सुन उनको न्याय दिलाएं. थाना क्षेत्र की हर गतिविधियों पर नजर रखें. अराजकों पर कार्रवाई जारी रखें. पुलिस अधीक्षक ने हिस्ट्रीशीटरों से जुड़े रिकार्ड को देखा और हिस्ट्रीशीटरों पर हो रही कार्रवाई के बाबत पूछताछ की. एंटी-राइअट-गन की स्थिति को भी देखा.

बांसडीह कोतवाली में निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाने पर तैनात सब-इंस्पेक्टर व सिपाहियों से असलहा सम्बन्धी टेस्ट लिया. एक-एक कर सभी से रिवाल्वर, पिस्टल, एसएलआर आदि असलहे के बारे में सवाल पूछे. साथ ही प्रैक्टिकली रूप से भी खोलवाकर देख आश्वस्त हुई कि पूरी जानकारी है या नही. इसके अलावा एसपी ने अपने हमराहियों का भी यह टेस्ट लिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’