दहेज़ की डिमाण्ड बढ़ने से तय शादी टूट गयी

रसड़ा (बलिया)| कोतवाली क्षेत्र के नसरथपुर गांव में दहेज़ की डिमाण्ड बढ़ने से तय शादी टूट गयी. पुत्री के पिता ने कोतवाली में तहरीर देकर  तय शादी  के समय दिए गए रुपयों को दिलाने की मांग किया है.

इलाहाबाद के आजाद नगर, केवटाना, नई झूसी निवासी मुन्ना प्रसाद खरवार ने कोतवाली में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि अपनी पुत्री आशा की शादी कोतवाली क्षेत्र के नसरथपुर निवासी फतेहबहादुर खरवार के पुत्र मोहित से तय किया था. शादी के समय दो लाख रुपये नगद तय हुआ था. 26 अप्रैल को गोद भराई की रस्म भी पूरी कर दी गयी, जसमे तय रुपये दो लाख दे भी दिया गया. पंडित द्वारा लग्न पत्रिका भी दे दी गई. इसमें तिलक 26 मई तथा शादी 6 जून को तय हुई थी. तय शादी के बाद से ही अधिक धनराशि की मांग फ़तेह बहादुर द्वारा की जाने लगी. तय रकम से अधिक धन देने में उन्होंने स्वयं को असमर्थ बताया. इसके बाद अपना दिया पैसा वापस मांगने बुधवार को वे गए तो फतेहबहादुर ने पैसा लौटाने से इनकार कर दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’