रसड़ा (बलिया)| कोतवाली क्षेत्र के कोटवारी चट्टी पर स्थित देशी शराब की दुकान हटाने के लिए ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों ने चेताया कि उनकी मांगों पर अमल नहीं किया गया तो वे धरना प्रदर्शन एवं आन्दोलन करने को बाध्य होंगे.
जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में उन्होंने आरोप लगाया है कि कोटवारी चट्टी पर देशी शराब की दुकान है, जिसके आस पास बैँक, हनुमान मंदिर, काली मंदिर, प्राथमिक विद्यालय एवम इण्टर कॉलेज हैं. बैंक आने जाने, पूजा पाठ करने वाली महिलाओं तथा स्कूल आने जाने वाले छात्राओं के साथ आए दिन शराबी उटपटांग हरकतें करते हैं. इससे हमेशा विवाद होता रहता है.
ग्रामीणों ने आरोप लगाया की 6 अप्रैल को उपजिलाधिकारी के यहां भी शिकायती पत्र सौंपा था. जनहित में तत्काल शराब की दुकान अन्यत्र हटाने की मांग किया. इस मौके पर कृष्ण मोहन वर्मा, ऋषभ कुमार सिंह, अवनीश सिंह, आनन्द गुप्ता आदि उपस्थित रहे.