रसड़ा (बलिया)| रसड़ा – कोटवारी मार्ग स्थित मिया के बागीचा के समीप नागपुर के ग्रामीणों द्वारा गांव की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा. उपजिलाधिकारी को पत्रक सौप कर बृहस्पतिवार से बेमियादी अनशन शुरू करने की सूचना दी गई. धरना प्रदर्शन स्थल पर खबर लिखे जाने तक कोई अधिकारी नहीं पहुंचा था. जाहिर है सरकार बदलने के बाद भी इन अधिकारियो के रवैये में कोई ख़ास बदलाव नजर नहीं आ रहा है.
नागपुर गांव की विकास एवम समस्याओं को लेकर ग्रामीणों का धरना भीषण गर्मी एवं चिलचिलाती धूप में दूसरे दिन भी जारी रहा. इसके पूर्व भी ग्रामीण कई बार अधिकारियो को शिकायती पत्र देने के साथ ही तहसील का घेराव करने के बाद भी केवल कोरा आश्वासन ही मिला है. आक्रोशित ग्रामीण बृहस्पतिवार से बेमियादी अनशन प्रारम्भ भी करेंगे. नेतृत्व कर रहे समाज सेवी निर्भय नरायन सिंह राजन ने कहा कि गांव की समस्याओं के लिए अब आर पार की लड़ाई लड़ी जायेगी. इस धरना प्रदर्शन में हर्षवर्धन सिंह, पवन सिंह, सुरेश राजभर, छबीला राजभर, डब्लू राजभर, कृष्णा नन्द पाण्डेय, भोला, गोपाल यादव, लक्ष्मीनिया देवी, रसमुनिया देवी, शोभा, मनभावनी देवी आदि शामिल रहे.