रसड़ा (बलिया)| रसड़ा – बलिया मार्ग पर मंगलवार की देर रात रामपुर गेट के समीप अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिये भेज दिया, मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
बताया जाता है कि कोतवाली क्षेत्र के उरदैना निवासी तेज बहादुर यादव (40 वर्ष) पुत्र दीनानाथ यादव गड़वार में जलनिगम में कर्मचारी थे. ड्यूटी करके गड़वार से बाइक द्वारा घर लौट रहे थे. इसी दौरान रामपुर गेट के समीप अज्ञात वाहन उन्हें धक्का मार कर भाग निकला. जोरदार टक्कर होने के कारण तेज बहादुर यादव ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया. राहगीर की सूचना पर एक होटल कर्मी ने पहचान कर पुलिस एवम घर वालों को यह खबर किया. उनकी मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया तथा गांव में शोक की लहर दौड़ गयी.