बैरिया (बलिया)। मुरलीछपरा ब्लाक अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर एवं पूमावि लक्ष्मीपुर की संयुक्त स्कूल चलो रैली निकाली गयी. जिसे ग्राम प्रधान चुनमुन राम ने हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया. बच्चों ने नारों के द्वारा जागरूकता फैलायी. “मम्मी पापा हमे पढाओ, स्कूल मे चल कर नाम लिखाओ.”
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक अतुल कुमार तिवारी, गोविन्द किशोर, रेनू देवी, अनिता कुमारी, ममता देवी, कुलवन्ती वर्मा, आंगनबाड़ी, रसोईया, सफाईकर्मी आदि मौजूद रहे.
उत्कृष्ट कार्यों के लिए बधाई स्वीकार करे।मन्त्री महोदय उपेन्द्रनाथ तिवारी जी ।