बैरिया: इलाके के बाढ़ पीड़ितों के लिए समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों के अलावा शिक्षण सस्थाएं भी पके भोजन लेकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पहुंचे.उन्होंने पीड़ित लोगों में भोजन के 2500 पैकेट और पानी की बोतलें बांटी.
वे लोग पांडेयपुर, प्रसाद छपरा, बुधनचक, दूबे छपरा, गोपालपुर आदि गांवों में पूड़ी-सब्जी के 1000 पैकेट वितरित किये. उनमें द्वाबा संस्कृत प्रचार समिति महाविद्याल बैरिया के प्राचार्य डा. अरविन्द राय, चन्दन राय, आशुतोष राय, मृत्युन्जय उपाध्याय सहित सभी शिक्षक और कर्मचारी शामिल थे.
उधर, एनएसएस के स्वयंसेवको के साथ नगर पंचायत रेवती के अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय शंकर पाण्डेय के नेतृत्व में बाढ़ पीड़ितो में पकाये गये भोजन के 1500 पैकेट और पानी की 1500 बोतलें वितरित किये गये.
उनके सहयोगियों में महताब आलम, राजेश गुप्ता, कलयुगी पाण्डेय, रितेश पाण्डेय सन्टु, नितेश सिंह और धीरज सिंह शामिल थे. वे लोग नाव से बाढ़ में घिरे लोगों के घर-घर जाकर भोजन के पैकेट और पानी वितरित किये.
इनके अलावा नागा जी सरस्वती विद्यामन्दिर मल्देपुर बलिया, नागा जी सरस्वती विद्या मन्दिर भोजापुर के विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने भी भोजन वितरित किया.