बांसडीह (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के बांसडीह-सहतवार मार्ग के ग्राम जितौरा के पास पुलिया पर रात्रि लगभग साढ़े ग्यारह बजे के आस पास मुसम्मी लदी टाटा 407 से बांसडीह पुलिस ने लगभग पच्चीस लाख रुपये की अंग्रेजी शराब बरामद की है. पुलिस क्षेत्रराधिकारी अशोक सिंह ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मुखबीर की सूचना पर मालूम हुआ कि बांसडीह सहतवार मार्ग से एक मिनी ट्रक पर मुसम्मी फल लदा है, और उसके अंदर अग्रेजी शराब लाद कर बिहार भेजी जा रही है. इस पर प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्रिपाठी ने जितौरा के पास चेकिंग शुरू कर दी इसी बीच एक मिनी ट्रक नम्बर यूपी 13 एम 9518 आते हुए दिखाई दी जिसको रुकवा कर पूछताछ पर ट्रक ड्रावर नरेंद्र कुमार शर्मा पुत्र जगदीश शर्मा निवासी सफेदाबाद जिला फरिदाबाद( हरियाणा) ने बताया कि उक्त ट्रक पर मुसम्मी लदी है. शक होने पर ट्रक की चेकिंग के दौरान उसमे अग्रेजी शराब पाया गया. जो कि मुसम्मी के बाद रखा गया था. ट्रक को कोतवाली लाकर चालक के खिलाफ धारा 60/72 आबकारी अधिनियम एवं 419,420 आईपीसी व एमबी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. पकड़ी गई शराब की कीमत पच्चीस लाख रुपये बताई जाती है.