

रसड़ा (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के पटना गांव में रविवार की शाम को गहना साफ करने के बहाने ठगों ने दो महिलाओं से पांच-पांच थान सोने व चांदी के लगभग दो लाख के गहनों को लेकर फरार हो गई. इससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई.
गांव के चंद्रावती देवी व अभिलाषा के घर पर दो युवक बाइक से पहुंचे. वह अपने को गहना साफ करने वाले बताते हुए कुछ गहना उनके आंखों के सामने साफ कर दिखाया भी. इस महिलाएं एक के बाद एक अपने गहने इन्हें साफ करके देने लगी. इसी बीच युवकों ने महिलाओं से घर में से कुछ लाने के लिए बोला. इस पर दोनों महिलाएं घर के अंदर चली गईं. इस बीच पलखत पाते ही दोनों ठगों ने सभी गहनों को समेटते हुए बाइक चालू कर निकल गए. महिलाएं घर से बाहर निकली तो उनके तो होश ही उड़ गए और चिल्ला-चिल्ला कर रोने-बिलखने लगी. यह बात आग की तरफ पूरे गांव में फैल गई. कुछ लोगों ने ठगों का पीछा करने का प्रयास भी किया किंतु उनका प्रयास भी विफल रहा.
