बलिया लाइव ब्यूरो
बलिया। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की पूर्व नगर महामंत्री संध्या पांडेय को भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शन के दौरान बृस्पतिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. कोतवाली पुलिस ने अपराध संख्या 1008 भारतीय दंड विधान की धारा 332 तथा लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम की धारा 76 के तहत चालान कर उन्हें जेल भेज दिया.
इसे भी पढ़ें – बेटी के सम्मान में बलिया बंद का जबरदस्त असर
संध्या बोलीं, वह भी तो बेटी हैं, उनका भी सम्मान बलिया का सम्मान है
संध्या पांडेय दोपहर में महिलाओं के साथ नारेबाजी करती हुई भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर पहुंची. वह अपने साथ न्याय किए जाने की मांग कर रही थी. संध्या का कहना था कि भाजपा से निष्कासित नेता दयाशंकर सिंह की बेटी के खिलाफ अपशब्द कहने पर पार्टी में हाय तौबा मची हुई है, परंतु उनके साथ अपर जिलाधिकारी कार्यालय में लगभग एक माह पहले जो दुर्व्यवहार किया गया, उसको लेकर पार्टी ने कौन सा कदम उठाया है. आखिर वह भी तो बलिया की बेटी हैं. उनका भी सम्मान बलिया का सम्मान है.
इसे भी पढ़ें – संध्या पांडेय समेत 15 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
भाजपाइयों ने ही पुलिस को बुलाया और मां-बेटी से पीछा छुड़ाया
प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यालय के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने संध्या पांडेय को उनकी माता के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने यह कार्रवाई कई दिनों पहले अपर जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन के दौरान संध्या पांडेय द्वारा किए गए तोड़-फोड़ एवं सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में की है.
इसे भी पढ़ें – महिलाओं के उग्र प्रदर्शन से प्रशासन की बोलती बंद
संध्या ने भाजपा जिलाध्यक्ष पर लगाया था भेदभाव का आरोप
उल्लेखनीय है कि संध्या पांडेय विगत 25 जुलाई को अपने आवास पर प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा के जिला अध्यक्ष विनोद शंकर दुबे पर दोहरी राजनीति तथा भेदभाव करने का आरोप लगाया था. भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दुबे का कहना है कि उनकी पार्टी में संध्या पांडेय नाम का कोई कार्यकत्री है ही नहीं. और ना ही कभी थी. इस बात को लेकर के महिला मोर्चा के नेताओं में संगठन के प्रति गुस्सा बढ़ता जा रहा है.
इसे भी पढ़ें – बेटी के सम्मान में, बाप उतरा मैदान में
- बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
- बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
- बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
- अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
- अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.