बैरिया (बलिया)। स्थानीय थानान्तर्गत बीबीटोला निवासी 18 वर्षीय मन्दबुद्धि युवक अंगद कुमार वर्मा 19 मार्च से ही लापता है. उसके परिवार के सदस्यों ने उसकी हर सम्भावित जगहों पर खोज कर निराश होकर बैरिया थाने मे गुमशुदगी दर्ज करा दी है. उसके परिवार के लोग बेहद परेशान है.अंगद के पिता भगवती प्रसाद वर्मा ने बताया कि अन्तिम बार अंगद घर से बिना बताये ही चला गया. वह लगभग 5फिट 3 इच का साँवला है. वह हल्के लाल सफेद रंग का फुल शर्ट व काले रंग का पैन्ट पहना था.