सीडीओ ने विकास भवन का किया गहन निरीक्षण, 45 कर्मी मिले अनुपस्थित

बलिया। मुख्य विकास अधिकारी ने भी विकास भवन स्थित 15 कार्यालयों की उपस्थिति की स्थिति का निरीक्षण किया. इसमें करीब चार दर्जन कर्मचारी समय से कार्यालय नही आए थे. सीडीओ ने सभी गायब कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगते हुए उक्त दिन का वेतन काटने की चेतावनी दी है. इसे भी पढ़ें –  जैसे ही घड़ी की सुई 10 के पार हुई, जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका मंगवा ली
सीडीओ के निरीक्षण में जिला विकास अधिकारी कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारी देवेन्द्र श्रीवास्तव, वरिष्ठ सहायक सावित्री सिंह, नौसाद अहमद, सहायक लेखाकार संतोष कुमार गौतम, कनिष्ठ सहायक सूरज राय, रामआशीष गायब मिले. डीआरडीए में तकनीकी सहायक अजय कुमार सिंह तो काफी दिनों से अनुपस्थित मिले, जबकि सुरेन्द्र तिवारी, सीताराम सिंह, अविनाश उपाध्याय, अशोक उपाध्याय, कमलेश कुमार, ओमप्रकाश सिंह, सुरेश यादव, दरगाही राम गायब थे. इसे भी पढ़ें – डीएम बलिया का ताबड़तोड़ जांच अभियान, कलेक्ट्रेट-ट्रेजरी में हड़कंप

डीपीआरओ कार्यालय में ममता पाठक, कुसुम पाण्डेय, शैलेष ओझा, उत्कर्ष शुक्ला, इसरार अहमद, ओमप्रकाश वर्मा, दिनेश दूबे, मुन्ना यादव अनुपस्थित थे. समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में वरिष्ठ सहायक शमीम अहमद, अभिमन्यु कुमार, कृष्णा कुमार व चन्द्रिका प्रसाद कार्यालय में नही थे. समाज कल्याण अधिकारी (विकास) कार्यालय में अब्दुल रब, प्रभुनाथ व अवधेेश तथा पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय में अभिजीत कुमार अनुपस्थित मिले.

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी कार्यालय में कैशियर अताउल हसन, शैलेन्द्र नाथ वर्मा, सत्येंद्र सिंह गायब मिले. लघु सिंचाई कार्यालय में भूपेंद्र श्रीवास्तव व अरविंद मौर्य नही थे. कृषि अधिकारी कार्यालय, कृषि रक्षा अधिकारी कार्यालय, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, सहकारिता अनुभाग में सभी कर्मी उपस्थित थे. ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में शिवकरन सिंह कुशवाहा तो तीन दिन से गायब मिले, जबकि वरिष्ठ सहायक अबूबकर सिद्दकी, शम्भूनाथ यादव, सुरेंद्र राम गुरूवार को समय से कार्यालय नहीं पहुंचे थे.अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय में राजेश कुमार, नीरज कुमार, राजेश राय, कृष्णानंद उपाध्याय, अनिता सिंह व सरोज सिंह अनुपस्थित मिले. युवा कल्याण विभाग में अमरनाथ कुशवाहा तो 12 अप्रैल से ही गायब मिले. सीडीओ ने उक्त सभी अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है. संतोषजनक स्पष्टीकरण नही होने की स्थिति में उक्त दिन का वेतन रोकने को कहा है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’