सिकंदरपुर (बलिया)। थाना क्षेत्र के जजौली गांव में खेत में गेहूं का डंठल जलाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. देखते ही देखते दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे एवं पत्थर चलने लगे, जिसमें मनीष (22), कमलेश (35), हीरालाल (45) व अजीत (20) घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर किसी प्रकार शांत कराया. एक पक्ष कमलेश की तहरीर पर पुलिस 5 नामजद व 7 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच में में जुट गई है.
बताया जाता है कि गांव की दलित बस्ती के पूरब तरफ मनीष राय का खेत है, जिसमें उन्होंने गेहूं बोया था. हार्वेस्टर से गेहूं की कटाई के बाद सुबह उन्होंने उसमें आग लगा दिया. जिससे डंठल धू-धूकर जलने लगे. इस दौरान आग से निकली चिंगारी उड़कर दलितों की झोपड़ी तक पहुंचने लगी. नतीजतन वह दहशत में आ गए. बावजूद इसके उन्होंने अथक प्रयास कर आग को आगे बढ़ने से रोक दिया. यदि उन्होंने तत्परता से आग पर काबू नहीं पाया होता तो पूरी बस्ती जल गई होती. इससे नाराज दलितों ने मनीष की पिटाई कर दिया, जिसके बाद दोनों पक्ष आमने सामने आ गए. इस दौरान सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस के सौ नंबर के वाहन को दलितों ने घेर लिया. इसी दौरान सूचना पर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने सभी को शांत कराया. उधर मनीष ने डंठल को फूंकने से इनकार किया है. कहा कि किसी अज्ञात ने गेहूं की डंठल में आग लगा दिया.