चंद्रशेखर के व्यक्तित्व व कृतित्व पर रोशनी डाली

दुबहड़ (बलिया)। राजपूत ढाबा पर सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर की  91 वीं जयन्ती समाजवादी कार्यकर्ता नागेंद्र सिंह टप्पु के नेतृत्व में धूमधाम के साथ मनाई गईं. उपस्थित लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. तत्पश्चात पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित गोष्ठी को संबोधित करते हुए समाजवादी विचारधारा के कार्यकर्ता नागेंद्र सिंह टप्पु ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर ने कभी भी अपने राजनीतिक, सामाजिक या व्यक्तिगत जीवन में अपने नेकदिल सिद्धांतों के साथ समझौता नहीं किया.

समाजवादी सिद्धांतों पर अडिग रहने के कारण ही कई बार उनके राजनीतिक जीवन में उतार – चढ़ाव आया, लेकिन अंततः विजय उन्हीं की हुई. आज उन्हीं के समाजवादी सिद्धांतों का अनुसरण कर समाजवादी आंदोलन एवं विचारधारा को सफल बनाया जा सकता है. इस अवसर पर सामाजिक चिंतक बब्बन विद्यार्थी, छोटे सिंह, गुड्डु गिरि, ओमप्रकाश सिंह, गणेश जी सिंह, विशाल सिंह, विकास सिंह, शम्भूनाथ गुप्ता आदि उपस्थित थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’