थ्रेसर में झांक कर देखते वक्त पट्टे में फंसा गमछा, चली गई जान

बिल्थरारोड (बलिया)।  उभांव थाना क्षेत्र के जल्दीपुर गांव में रविवार की रात्रि थ्रेसर में गेहूँ की मड़ाई करते समय पट्टे में गमछा फंस जाने से एक 37 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. यह हृदयविदारक खबर मिलते ही परिजनों समेत पूरे गांव में कोहराम मच गया. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बभनौली गांव निवासी मुकेश वर्मा ट्रैक्टर थ्रेसर से गेहूं की मड़ाई करने के लिए जल्दीपुर टेल्कम गए थे. रात में मड़ाई कार्य करते समय थ्रेसर से आवाज आने पर वह अंदर झांक कर देख रहे थे. इसी बीच उनका गमछा पट्टे में फंस गया और वे थ्रेसर की चपेट आ गए. मौके पर ही उनकी मौत हो गयी.

इसकी सूचना मिलते ही सोमवार को एसडीएम बाबू राम, प्रभारी निरीक्षक उभांव जयचंद भारती, तहसीलदार व नायाब तहसीलदार मौके पर पहुंच गए और पंचनामे के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया गया. एसडीएम ने हर संभव मदद् देने का भरोसा दिलाया. सूचना मिलने पर विधायक धनञ्जय कनौजिया भी पीड़ित परिवार से मिलकर ढांढ़स बधाया और मदद करने का आश्वासन दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’