वर्तमान शिक्षा नीति हमें अकर्मण्य बना रही है – डॉ. पाठक

बैरिया (बलिया)। कैम्ब्रिज कान्वेन्ट स्कूल, बेलहरी, बलिया के तृतीय वार्षिक समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह को संबोधित करते हुए अमरनाथ मिश्र पीजी कॉलेज, दूबेछपरा, बलिया के प्राचार्य डॉ. गणेश कुमार पाठक ने कहा कि मात्र शिक्षा से ही जीवन में सर्वांगीण विकास संभव है. शिक्षा से ही हमें संस्कार मिलता है, हम अनुशासित रहते हैं एवं कर्म पथ पर अग्रसर होने का सुअवसर मिलता है. डॉ. पाठक ने शिक्षा नीति में परवर्तन पर बल देते हुए कहा कि वर्तमान शिक्षा नीति हमें अकर्मण्य बना रही है, जिसमें आमूल-चुल परिवर्तन की आवश्यकता है.
मुख्य अतिथि डॉ. जनार्दन राय ने शिक्षा के विविध पक्षों पर अपना विचार प्रस्तुत किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. रघुनाथ उपाध्याय ने किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, अध्यक्ष, डॉ. सुनीलकुमार ओझा एवं दिनेश ठाकुर को विद्यालय परिवार द्वारा अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’