रसड़ा (बलिया)| कोतवाली क्षेत्र के कोप गांव में रविवार की सुवह विषाक्त चाय के सेवन करने से तीन लोगों की हालत गम्भीर हो गयी. तीनों को 108 एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया. जहां दो की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. इस घटना से गांव में तरह तरह की चर्चाएं होती रही. दिन भर अफवाहों का बाजार गर्म रहा.
बताया जाता है कि लालसा देवी सुबह चाय बनाकर अपने पति अवधेश सिंह (70) तथा मोहन सिंह (64) को दी. दोनों चाय पी भी गए. बाद में अपने भी चाय पी तब तक तीनों की हालत बिगड़ गयी. सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस की मदद से उन्हे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, जहां अवधेश एवं मोहन सिंह की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया.