आपस में पैसा जुटा कर शिक्षकों ने 260 छात्रों में किया ड्रेस वितरण

बैरिया (बलिया)। द्वाबा संस्कृत प्रचार समिति महाविद्यालय, बैरिया के संलग्न प्राथमिक पाठशाला के 260 छात्र छात्राओं को महाविद्यालय परिवार के अध्यापकों द्वारा अपने पास से पैसा एकत्र कर रविवार को ड्रेस वितरण किया गया.
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अरविंद कुमार राय ने छात्र छात्राओं को खाकी की जगह दूसरे रंग का ड्रेस वितरित करते हुए कहा कि छात्र-छात्राए उस ड्रेस में निश्चित रूप से अच्छे नहीं लगते. उन्होंने छात्र छात्राओं के सही व समीचीन शिक्षा व उनके सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षकों से लगन से काम करने की अपील की. इस अवसर पर दया शंकर पांडेय, राम बदन गोड़, चंदन राय, आशुतोष रॉय, मनीष कुमार, देवेश पांडेय, मृत्युंजय उपाध्याय, निर्भय उपाध्याय, श्रीभगवान यादव सहित दर्जनभर शिक्षक व शिक्षणेतर कर्मी मौजूद थे.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’