रेवती (बलिया)। चैत्र नवरात्रि के अंतिम दिन नगर सहित क्षेत्र के विभिन्न देवी मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. भक्तजन सुबह से लेकर देर रात तक देवी के पूजन-अर्चन में लगे रहे. वैसे तो सभी देवी मंदिरों पर मेले जैसा माहौल था, लेकिन गायघाट स्थित पचरूखा देवी के मंदिर प्रांगण में लगे एक दिवसीय मेले में जहां भक्तजनों ने पूजन-अर्चन के पश्चात भारी भीड़ के बीच जमकर खरीदारी भी किया.
रात्रिकाल में यहां दुगोला चइता काफी के बीच देवी भजनों का आनंद लिया. साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन संपन्न हुआ. उधर, शोभनाथपुर स्थित मां भगवती मंदिर प्रांगण में भी लगे एक दिवसीय मेले में भक्तगण पूजा के पश्चात जरूरी सामानों की खरीदारी किए. जलेबी और चाट की दुकानों पर विशेष भीड़ देखी गई. बच्चे खिलौनों की दुकानों के सामने खड़े हो अभिभावक से खरीदारी की जिद कर रहे थे. दुर्जनपुर के मां काली मन्दिर, नगर बाजार की काली माता मन्दिर, उत्तर टोला के मां दुर्गा मन्दिर में भी भक्तों की भारी भीड़ देर रात तक बनी रही.