बलिया। उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी महासंघ का धरना मंगलवार को समाप्त हो गया. जिला पंचायत राज अधिकारी राकेश कुमार, डिप्टी डायरेक्टर त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से उनके सात सूत्री मांगपत्र को स्वीकार कर लिया.
जिलाध्यक्ष ने की धरना समाप्त करने की घोषणा
नतीजतन बेमियादी धरने को समाप्त करने की घोषणा जिला अध्यक्ष ददन भारती ने कर दिया. इस मौके पर राजेश रावत, आनंद, रेनू शर्मा, विमला भारती, अभय नारायण, हरेंद्र चौहान, विजय शंकर यादव, समीर अंसारी, भगवान वर्मा, हैदर अली, विजय शंकर प्रसाद, कन्हैया राम, राम प्रकाश श्रीवास्तव, सुरेंद्र राम, अशोक कुमार और संतोष तिवारी आदि मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें :देश के सबसे गंदे स्टेशनों में अपना बलिया भी देश के सबसे गंदे स्टेशनों में अपना बलिया भी
इसे भी पढ़ें :सर्वदलीय नेताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन सर्वदलीय नेताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
- बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
- बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
- बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
- अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
- अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.