235 गरीबों व असहायों में समाजसेवी ने बांटे कम्बल व स्वेटर

सिकन्दरपुर(बलिया)। क्षेत्र के तेंदुआ गांव में समाजसेवी प्रमोद कुमार सिंह के सौजन्य से कैम्प लगाकर कंबल का वितरण  किया गया. इसमें वरिष्ठ समाजसेवी सुरेश सिंह ने ठंड से बचाव हेतु 150 गरीबों वो असहायों को कंबल के साथ ही 50 महिलाओं व 35 बच्चों को स्वेटर प्रदान किया. कहा कि गरीबों की सेवा एक पुण्य का काम है. इस सेवा करने वालों को आत्मसंतुष्टि और गरीबों की दुआ मिलती है. सभी को चाहिए कि गरीबों असहायों की नि:स्वार्थ सेवा करें. जिससे कि वह समाज में अपने को उपेक्षित महसूस ना कर सकें. वादा किया कि इस प्रकार के आयोजन के माध्यम से आगे भी गरीबों की सहायता का काम जारी रहेगा. सुखराम सिंह, प्रमोद सिंह, सुभाष राजभर, मैनेजर पाठक, बिकाऊ खरवार, सुभाष राजभर आदि इस अवसर पर मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’