आत्मदाह की कोशिश में झुलसी किशोरी की हालत नाजुक

सिकंदरपुर (बलिया)। नगर के मनियर मार्ग निवासी सुमन (16) ने उस समय अपने शरीर पर मिट्टी तेल छिड़ककर आग लगा लिया, जब घर पर परिवार का कोई और सदस्य मौजूद नहीं था. बुरी तरह से झुलसे हालत में इलाज हेतु परिवार वाले उसे बलिया ले गए हैं.

सुमन पुत्री सेठचंद ठठेरा दोपहर में घर पर अकेली थी. इसी दौरान उसने अपने शरीर पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा लिया, जिससे वह धू धू कर जलने के साथ ही शोर मचाने लगी. उसके शोर मचाने पर पड़ोसी तत्काल भागे हुए मकान के अंदर गए, जहां सुमन की स्थिति देख हतप्रभ रह गए. परिवार वालों के आने पर तत्काल इलाज हेतु उसे  सीएचसी पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’