तेनाली के झकास उनचास की बदौलत सिताबदियारा की धमाकेदार जीत

बैरिया (बलिया)। बाबा लक्ष्मण दास द्वाबा राष्ट्रीय इंटर कॉलेज बैरिया के मैदान पर चल रहे हैं द्वाबा शहीद स्मारक कप रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार की रात कोपा बिहार और सिताबदियारा के बीच मैच खेला गया. जिसमें सिताबदियारा की टीम ने कोपा की टीम को 4 विकेट के अंतर से हराया.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोपा की टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में 9 विकेट खोकर 91 रन बनाए. कोपा के बल्लेबाज विशाल ने सर्वाधिक 25 रन बनाया, जबकि सिताबदियारा के गेंदबाज रंजीत ने चार शानदार विकेट चटकाए. जवाब में उतरे सिताबदियारा के बल्लेबाजों ने छह विकेट खोकर ही लक्ष्य प्राप्त कर लिया. सिताबदियारा के बल्लेबाज तेनाली ने शानदार 49 रन बनाए. रात्रिकालीन इस मैच को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में दर्शक उपस्थित हुए. अंपायर परवेज हुआ बिट्टू रहे. इस अवसर पर प्रतियोगिता आयोजन समिति के बुल्लू, अमन, चमन, दुर्गेश, विशाल, बिट्टू आदि उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’