बलिया। नगर भाजपा विधायक आनन्द स्वरूप शुक्ल ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण. डॉक्टरों की अवैध वसूली मौके पर पकड़ी. आंख के ऑपरेशन में दो-दो हजार की हुई थी वसूली.
डॉ एस प्रसाद हैं आँख के डॉक्टर. सीएमएस जीसी मौर्य के मुताबिक डॉ. एस प्रसाद ने विधायक से माफ़ी मांगी. डीजी को भेजा जा रहा पत्र. विधायक ने प्रत्येक मरीज का पैसा वापस कराया. विधायक आनन्द स्वरूप शुक्ल बोले, डॉक्टर की शिकायत ऊपर भेजने का दिया निर्देश दिया गया है, गरीब मरीजों के साथ खिलवाड़ करने वाले डॉक्टर जाएंगे जेल.