समाजवादी छात्र सभा के जिला अध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत

बलिया लाइव ब्यूरो

बलिया। प्रदेश में सबसे अधिक सक्रिय सदस्य बनाने वाले अध्यक्ष का खिताब पाने के बाद बलिया में प्रथम बार आगमन पर समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष राना कुणाल सिंह का भव्य स्वागत जनपद की सीमा से लेकर सपा कार्यालय तक किया गया.

प्रदेश का उत्कृष्ट जिलाध्यक्ष घोषित किया गया

उल्लेखनीय है कि बीते 21 जुलाई को लखनऊ में आयोजित एक सादे समारोह में समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव ने मुख्यमंत्री की मौजूदगी में राणा कुणाल सिंह को प्रदेश का उत्कृष्ट जिलाध्यक्ष घोषित किया था. मंगलवार को बलिया सीमा पर स्थित पकवाइनार में टीडी कालेज के छात्र नेता करण प्रताप सिंह गुन्नू के नेतृत्व में रसड़ा मे मथुरा कालेज के पूर्व अध्यक्ष आनंद यादव एवं विवेक सिंह के नेतृत्व मे चौराहे पर राज आलम व चंद्र प्रकाश के नेतृत्व में, सागरपाली में राकेश यादव व नवतेज सिंह के नेतृत्व में श्री सिंह का भव्य स्वागत किया गया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

फूल मालाओं से लादकर किया गया भव्य स्वागत

सपा के जिला कार्यालय पर महाविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष शिप्रांत सिंह गौतम, पूर्व महामंत्री मनीष दुबे मनन के नेतृत्व में सैकड़ों युवा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से लादकर उनका स्वागत किया. उन्होंने युवाओं के सम्मान को युवा मुख्यमंत्री का सम्मान बताया. इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष यशपाल सिंह, शशि यादव, आशुतोष सिंह रिंकू, दीपक सिंह, राघवेंद्र, अटल बिहारी, अबुल, दुर्गेश, अखिलेश मौजूद रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE