

बैरिया (बलिया)। बैरिया पुलिस चौकी के निकट अवस्थित माली बस्ती में रविवार को अचानक आग लग जाने से तीन लोगों के रिहाइशी मडहे में रखे लाखों रुपए मूल्य के खाद्यान्न, कपड़े, फर्नीचर, सोने-चांदी के आभूषण सहित आठ हजार रुपये नगद, 20 हजार रूपये के एलआईसी के चेक सहित सब कुछ जल कर राख हो गया. ग्रामीणों के काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. सूचना के बावजूद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंच पाई. ं
बता दें कि संतोष माली के चूल्हे की राख से उड़ी चिंगारी से उसका रिहायशी मड़हा धू-धू कर जलने लगा. देखते ही देखते इसकी चपेट में राजेश माली व रुक्मणि देवी का रिहाइशी मड़हे आ गए. ग्रामीण जब तक आग पर काबू पाते तीनों लोगो का सब कुछ जल कर राख हो चुका था. इसे भी पढ़ें – अग्नि पीड़ित माली परिवार की मदद को आगे आए पीआर सिंह
