एकजुटता के लिए कमर कस रहे कांग्रेसी कल रवाना होंगे

बलिया लाइव ब्यूरो

बलिया। नगर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेता शशिकांत चतुर्वेदी ने मंगलवार को कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक की. श्री चतुर्वेदी ने कहा कि सभी कांग्रेसी एक साथ 28 जुलाई को बलिया से छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस से प्रस्थान कर 29 जुलाई को सुबह लखनऊ पहुंचेंगे. रमाबाई मैदान में होने वाले कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में हम सब भाग लेंगे.

मिशन 2017 का डंका, बजाएंगे राहुल-प्रियंका

इस सम्मेलन को कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार शीला दीक्षित, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर संबोधित करेंगे. उन्होंने बताया कि प्रदेश जातिवाद के कारण ठहर सा गया है. इसके लिए आवश्यक है प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने. इस  मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष बेलहरी विपुल दुबे, हनुमानगंज के पवन तिवारी, मिथिलेश तिवारी, जैनेंद्र कुमार पांडेय, जय प्रकाश गुप्ता, अमर नाथ पांडेय, राकेश चौबे, छोटे पांडेय, मनोज पाठक, मोनू पांडेय, शिव शंकर यादव, सुनील पांडेय, रवि प्रकाश, विनीत चौबे, बलराम चौबे, विजय चौबे, अर्जुन राम, संदीप चौबे, शशि भूषण सिंह, विशाल गुप्ता, दिलीप चौबे आदि मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’