सिकन्दरपुर(बलिया)। शांतिनिकेतन सुपर 100 सेलेक्शन परीक्षा 2018 में स्थानीय गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज के केंद्र पर हाई स्कूल तथा इंटर के 232 परीक्षार्थी शामिल हुए. जिसमें हाई स्कूल के 175 तथा इंटरमीडिएट के 57 परीक्षार्थी शामिल हुए. प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले परीक्षार्थियों में से 100 परीक्षार्थियों का उनके अंक के आधार पर सेलेक्शन किया जाएगा. जिन्हें बीटेक व पॉलिटेक्निक में निःशुल्क प्रवेश मेरठ के इंजीनियरिंग कालेज में दिया जाएगा, तथा संस्थान के तरफ से उनकी पूरी पढ़ाई निःशुल्क होगी. केंद्र व्यवस्थापक राजेश गुप्ता ने बताया कि परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए केन्द्र पर हर व्यवस्था की गई है. बताया कि इस प्रकार की परीक्षाएं परीक्षार्थियों को प्रोत्साहित करता है, जिसमें गांव से निकलकर बच्चे इंजीनियरिंग तक की पढ़ाई कर जीवन में सफल हो निरंतर आगे बढ़ सकते हैं. परीक्षा के दौरान मुख्य रूप से शेखर गुप्ता, अहमद रजा, संतोष कुमार शर्मा, मनिंदर गुप्ता, त्रिलोकी नाथ पांडेय, चंद्रमा राम, अमृत कांत सिंह, राम आशीष वर्मा, विशाल कनौजिया व इकबाल अहमद आदि रहे.