करेंट की चपेट में आऩे से किशोर समेत दो की मौत

बलिया लाइव ब्यूरो

बलिया। करेंट की चपेट में आने से दो लोगों की जान चली गई. बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के चौबे केटवलीया गांव में सोमवार को करेंट की चपेट में आने से धनंजय उर्फ धन्नू (15) पुत्र नन्द कुमार की मौत हो गई. उधर, सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के काजीपुर में मंगलवार की शाम को फ्रिज में उतरे करेंट की चपेट में आने से नगमा (25) की मौत हो गई.

बीमार पिता के लिए पंखा लगाते वक्त चपेट में आया

चौबे केटवलीया निवासी धनंजय अपने बीमार पिता के लिए पंखा लगा रहा था. इसी दौरान वह करेंट की चपेट में आ गया. यह देख परिवार के सदस्य दौड़ कर उसे करेंट से अलग किए. साथ ही उसे इलाज के लिए बांसडीह स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए. हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल लाया गया. हालांकि तब तक देर हो चुकी थी. चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. उसका शव लेकर परिवार वाले घर लौट गए.

काजीपुर में फ्रिज में उतरा करेंट, चिपकी रह गई युवती

इसी क्रम में काजीपुर निवासी नगमा शाम को फ्रिज खोल कर उसकी सफाई आदि कर रही थी. इसी बीच उसमें करेंट आ गया, जिससे वह उसी में चिपक गई. आसपास किसी के नहीं होने से कुछ देर तक उसी में चिपकी रह गई. इस बीच आवाज पाकर घर वाले किसी तरह स्विच आफ कर उसे अलग किए और पीएचसी पर ले गए. पीएचसी पर जांचोपरांत चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. नगमा की ननद की शादी 25 जुलाई को थी, जिससे रिश्तेदार आदि अभी घर पर ही थे. उसकी मौत से खुशी का माहौल गम में बदल गया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’