![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
बैरिया (बलिया)। धतुरी टोला निवासी कर्मकाण्डी, व्याकरणाचार्य पं. सुखदेव पाण्डेय (90) का निधन गुरुवार की रात हो गया. उनके निधन के सूचना से कर्मकाण्ड जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. निधन की सूचना पर दर्जनों विद्वानों व उनके अनुआयियों ने उनके पैतृक आवास पहुंच कर शोक प्रकट किया. उनका अन्तिम संस्कार महुली गंगा घाट पर हुआ. मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र राम लाल पाण्डेय ने दी.