बलिया। गड़वार थाना क्षेत्र के नरांव गांव निवासी युवक का हरियाणा से गुरुवार को शव आते ही गांव में कोहराम मच गया. उक्त गांव निवासी लालजी राजभर (38) पिछले कुछ महीनों से हरियाणा में किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था. बुधवार को सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई. उसका शव गांव पहुंचने पर कोहराम मच गया. लालजी के दो पुत्र व एक पुत्री हैं.