बलिया। भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन एवं आजाद भारत के ऐतिहासिक अतीत को कुरेदने के इरादे से अमर शहीद मंगल पाण्डेय का 160वां शहादत दिवस उनके विश्वव्यापी गौरव के अनुरूप मनाया जाएगा. इसके लिए उनकी स्मृति में व्याख्यान माला स्कूली बच्चों की प्रभातफेरी, गार्ड आफ आनर झण्डोत्तोलन एवं शहीद को नमन का विविध आयोजन आठ अप्रैल शनिवार को होगा. इसके लिए गुरुवार को कार्यक्रम तैयारी समिति की बैठक कदम चैराहा पर हुई.
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मंगल पाण्डेय स्मारक समिति के अध्यक्ष शशिकांत चतुर्वेदी ने कहा कि आठ अप्रैल को प्रातः आठ बजे प्रभात फेरी, गार्ड आफ आनर, झण्डोत्तोलन एवं शहीद को नमन तथा माल्यार्पण के पश्चात सायं चार बजे सर्वदलीय सभा का आयोजन किया गया है. कहा कि कार्यक्रम की सफलता हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रम की जिम्मेदारी ओमप्रकाश पाण्डेय को दी गयी है. इस अवसर पर स्मारक समिति के मंत्री राजकुमार पाण्डेय, परमात्मा पाण्डेय, सर्वदेव तिवारी, श्रीकांत उपाध्याय, शंकर तिवारी, श्रीकांत यादव, विजय चौबे, डॉ.टीके मंडल, सुनील गिरि, संतोष तिवारी, मनोज पाठक आदि उपस्थित रहे. अध्यक्षता शहीद मंगल पाण्डेय स्मारक समिति के अध्यक्ष शशिकांत चतुर्वेदी ने किया