सिकन्दरपुर (बलिया)। क्षेत्र के ज्ञान कुंज एकेडमी बंशीबाजार में वार्षिक परीक्षा फल एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें विद्यालय के मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कार व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मेजर दिनेश सिंह व विशिष्ट अतिथि प्राचार्य विभा मालवीय के दीप प्रज्ज्वलन एवं बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना के साथ हुआ.
तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने प्राथमिक वर्ग में आदर्श श्रीवास्तव, अनुराग मौर्य, शक्ति सिंह, रोशन कुमार ,प्रगति सिंह, राहुल कुमार जूनियर वर्ग में आदिति यादव, इशिका सिंह व आदित्य श्रीवास्तव एवं सीनियर वर्ग में कंचन चौहान, अंचल सिंह,ऋषभ बरनवाल, विशाल गुप्त, सहित सीनियर वर्ग में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त छवि मिश्र, शिवम जायसवाल व हिमांशु सिंह को क्रमशः साइकिल घड़ी टेबलेट व अन्य पुरस्कार सहित मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. जबकि विशिष्ट अतिथि ने नर्सरी के बच्चों को विभिन्न पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन किया.
मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती. मात्र उसे अवसर प्रदान करने की जरूरत होती है. प्रबंधक देवेंद्र सिंह ने बताया कि मानव विकास संसाधन मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश के अनुपालन में विद्यालयों के वाहनों को जीपीएस सिस्टम से लैस करने की व्यवस्था की जा रही है. प्रधानाचार्य सुधा पांडेय ने कहा कि जिस तरह अभिभावक अपने पाल्यों के प्रति शिक्षक से अपेक्षा रखता है वही अपेक्षा शिक्षक व विद्यालय भी अभिभावकों से करता है. विद्यालय के अध्यक्ष ज्योतिष स्वरूप पांडेय ने आभार व्यक्त किया. शीला सिंह, नीरज उपाध्याय, लक्ष्मण चौहान, इफ्तेखार खान, शीबा ननाज भी मौजूद थे. संचालन अरविंद यादव व दीपक तिवारी ने किया.