![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
भरौली (बलिया)। बृहस्पतिवार को दोपहर लगभग दो बजे पेड़ में स्कार्पियो के टकराने से दो युवक संग इंटरमीडिएट की परीक्षा देने जा रही छात्रा भी घायल हो गई.
नरही थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बड़का खेत निवासी एवं जिला पंचायत सदस्य वीरलाल यादव के भाई वीरबालक अपनी बहन निधि कुमारी को इंटरमीडिएट की परीक्षा दिलाने के लिये स्कॉर्पियो गाड़ी से अपने गांव से भरौली की तरफ जा रहे थे. स्कॉर्पियो में वीर बालक के मित्र रणविजय सिंह भी साथ ही थे. गोविंदपुर के पहले सोन होटल के पास स्कार्पियो असन्तुलित हो कर एक पेड़ में टक्कर मार दी. पेड़ से स्कार्पियो को टकराते देख वहां आस पास खेत में काम कर रहे लोग घटना स्थल पर पहुंचे व आनन फानन में उक्त गाड़ी में सवार तीनों को बाहर निकाला. जिसमे वीरबालक एवं उनके मित्र रणविजय गभीर रूप से घायल हो गए. इन दोनों को बेहतर इलाज हेतु बलिया ले जाया गया. वहीं वीरबालक की बहन निधि को हलकी चोट लगी थी. स्थानीय अस्पताल में इलाज कराने के बाद वह परीक्षा केंद्र चली गयी और अपना परीक्षा दे रही है.