बलिया। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के सभागार में महिला कल्याण अधिकारी पूजा सिंह की अध्यक्षता में बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान का कार्यक्रम बुधवार को संपन्न हुआ. जिसमें बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान में 230 बालिकाओं को सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा जारी टोल फ्री नम्बरो के बारे में बताया गया. जिसमें 181 आशा ज्योती केन्द्र, 1090 महिला सहायता, 1098 चाइल्ड लाईन, 100 यूपी पुलिस के बारे में विस्तार से बताया गया. बताया गया कि छेड़ छाड, अपशब्द, शारीरिक हिंसा, मानसिक एवं यौन हिंसा के खिलाफ मजबूती से लडाई लडे और अपने को कमजोर न समझे. सोशल मीडिया से बचे और बातो को न छिपाये तथा अभिभावक से चर्चा करे. उक्त कार्यक्रम में थाना कोतवाली के एसएचओ विपिन सिंह, जिला समन्यवक निकिता सिंह, विधि परिवक्षा अधिकारी डा० अर्चना दुबे, बाल कल्याण समिति के सदस्य राजू सिंह, 181 महिला हेल्प लाइन से चन्दा साहनी, प्रतिमा यादव, सतीश कुमार सिंह, श्रम विभाग (नया सबेरा) कृष्ण कान्त राय उपस्थिति रहे.