23 को रेल ठेका मजदूर यूनियन का विशाल धरना प्रदर्शन

रसड़ा (बलिया)। रेलवे स्टेशन के समीप स्थित ब्रम्हाइंन सती के मंदिर पर भारतीय रेलवे दलित मजदूर एसोसिएशन एवं रेलवे ठेका मजदूर यूनियन की संयुक्त बैठक संपन्न हुई.

बैठक में निर्णय लिया गया कि भारतीय रेल दलित उत्पीड़न एवं ठेका पर कार्य करें मजदूरों का न्यूनतम मजदूरी 500 रुपयों करने की मांग को लेकर 23 जुलाई को जनपद मुख्यालय स्थित रेलवे स्टेशन के प्रांगण में विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा. मजदूर रोड शो कर अपनी ताकत का भी एहसास दिलाएंगे.

धरना प्रदर्शन में बतौर मुख्य अतिथि भारतीय रेलवे दलित मजदूर एसोसिएशन के राष्ट्रीय महामंत्री राजेंद्र राम, रेलवे ठेका मजदूर यूनियन के संस्थापक बाबूलाल राजभर, महामंत्री राघवेन्द्र राम, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेश कुमार गौतम, वाराणसी मंडल अध्यक्ष राधेश्याम गोड भाग लेंगे. इस मौके पर सुरेश कुमार गौतम, सर्वदेव भगत, सियाराम मास्टर, गुलाब राम, रामजी राजभर, गुलाबी देवी, उषा देवी, रामबदन राजभर, जितेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’