![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
रसड़ा (बलिया)| रसड़ा – कासिमाबाद मार्ग पर सरदासपुर गांव स्थित बीज गोदाम के समीप सोमवार की देर रात मालवाहक डीसीएम खड़े ट्रक से जा भिड़ा. इस हादसे में डीसीएम चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया. उसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कराया गया.
एक डीसीएम माल लादकर वाराणसी जा रहा था. इसी दौरान सरदासपुर बीज गोदाम के समीप ओवर टेक करने के प्रयास में वह खड़े ट्रक में जा भिड़ा. इस हादसे में वाराणसी जनपद के जंसा थाना क्षेत्र के परसनपुर निवासी ड्राइवर धीरज सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गया. उसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर करवाया गया.