शराब समेत युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा

भरौली (बलिया)। शुक्रवार को आधी रात गए भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब संग नरही पुलिस ने एक कार सवार युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

बताया जाता है कि नरही थाना प्रभारी परमानन्द द्विवेदी को शुक्रवार को गुप्त सूचना मिली थी कि एक स्विफ्ट डिजायर कार  (नम्बर यूपी 61 एक्स 0456) से अंग्रेजी शराब बिहार ले जाने की तैयारी है. सूचना मिलते ही नरही प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पहले भरौली पिकेट पर तैनात सिपाही समीउल्लाह खान को बॉर्डर पर पैनी नजर रखने की सलाह दी. इसके बाद स्वयं भी पहुंच गए.

इसी बीच गाजीपुर के तरफ से एक सफेद स्विफ्ट डिजायर कार आती दिखाई दी. रोकने पर भी वह कार नहीं रुकी तो नरही पुलिस ने उसका पीछा किया. कार तेज रफ्तार से भाग रही थी इसी बीच भरौली बॉर्डर पर स्थित परिवहन विभाग के ऑफिस के सामने उक्त कार का टायर फट गया. टायर फटते ही कार मौके पर पलट गयी. साथ ही उसमे रखी शराब सड़क पर बिखर गई. स्थानीय लोगों के सहयोग से पलटी हुई कार को किसी तरह खड़ा किया गया. चालक को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया. पूछ ताछ के बाद वह अपना नाम अभिषेक सिंह पुत्र गोपाल शरण सिंह निवासी जनपद गाजीपुर बताया.

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’