फायर ब्रांड स्वाति सिंह बन सकती हैं भाजपा का चेहरा

बलिया लाइव न्यूज नेटवर्क

इलाहाबाद। बीजेपी में अंदरखाने गहन मंथन का दौर जारी है. दयाशंकर सिंह के गाली कांड के बाद बैकफुट पर बीजेपी गई थी. मगर स्वाति सिंह ने बेटी का सवाल उठाकर मायावती को बैकफुट पर ढकेल दिया. बीजेपी इसका पूरा पूरा फायदा उठाने के लिए जुगत भिड़ाने लगी है. जानकार सूत्रों का दावा है कि मिशन 2017 में स्वाति सिंह न सिर्फ बीजेपी का प्रदेश में चेहरा बन सकती है, बल्कि उन्हें बलिया या पूर्वांचल के किसी सीट से चुनाव लड़ाने के मुद्दे पर विमर्श जारी है.

SWATI SSS

इसे भी पढ़ें  – शाबास स्वाति, हमें तुम पर गर्व है

बीजेपी के रणनीतिकार तय कर चुके हैं स्वाति की भूमिका

इलाहाबाद में मीडिया से मुखातिब प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य तो स्वाति की तारीफ करते नहीं अघाए. उन्होंने स्वाति को एक तेजस्वी महिला करार दिया और उनके संघर्षों की जमकर तारीफ की. बताया जाता है कि बीजेपी के रणनीतिकार स्वाति की भूमिका भी तय कर चुके हैं. बहुत जल्द इसका ऐलान भी कर दिया जाएगा. प्रदेश अध्यक्ष ने दो टूक कहा कि स्वाति सिंह को ज़रुरत पड़ने पर चुनाव भी लड़ाया जाएगा और पार्टी का चेहरा भी बनाया जाएगा.

SINGH_SWATI_1

इसे भी पढ़ें – बलिया की स्वाति ने हनक से पलटी बाजी

नसीमुद्दीन का मुद्दा गरमाए रखना चाहती है बीजेपी

स्वाति सिंह के बहाने बीजेपी न सिर्फ महिलाओं में पैठ बना सकती है, बल्कि अपने सवर्ण वोटरों को भी अपने पाले में बांधे रखने की कोशिश कर सकती है. मायावती विरोधी मतदाताओं की पहली पसंद बेशक स्वाति सिंह ही होंगी. वैसे केशव मौर्य हर सवाल के जवाब में यह बताना नहीं भूले कि फिलहाल पार्टी की प्राथमिकता बीएसपी नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ कार्रवाई कराना है. इसके लिए स्वाति सिंह को दर्जन भर शहरों में भेजकर वहां कार्यक्रम कर माहौल बनाने की तैयारी चल रही है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’