गायघाट गांव में करेंट से युवती की मौत

रेवती (बलिया)। थानाक्षेत्र के  गायघाट गांव में गुरुवार की रात एक 18 वर्षीय युवती की मृत्यु विद्युत स्पर्शघात से हो गई.

जानकारी के अनुसार गायघाट निवासी नंदिनी पुत्री रामराज प्रजापति गुरुवार की रात करीब 12.30 बजे बिजली आने पर बल्ब एवं पंखे का स्वीच आन करने लगी कि करेंट के जद मे आ गई. आनन-फानन में परिजन उसे एम्बुलेन्स से सीएचसी रेवती ले गये, जहां उपचार के दौरान नंदिनी की सांसें रात करीब 1.30 बजे थम गईं. नंदिनी ज्ञान्ती देवी इण्टर कॉलेज गायघाट में 11 वीं की छात्रा थी. मृत्यु की खबर सुनते ही उसकी मां मीरा देवी, पिता राज नाथ प्रजापति, दादा गंगा सागर, दादी प्रभावती देवी, बहन रितु तथा दोनों भाई एकांश एवं अवनीश का रोते-रोते बुरा हाल हो गया. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शशिमौलि पाण्डेय मय फोर्स घटनास्थल पर पहुंच कर शव अपने कब्जे में ले लिए. पंचनामा के पश्चात शव को पुलिस ने परिजनों को सौप दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’