बैरिया विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह का आगमन आज

बैरिया (बलिया)। बैरिया विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह का मुख्यमन्त्री व नवगठित मन्त्रिमण्डल के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के बाद अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रथम आगमन शनिवार को हो रहा है. दूरभाष पर हुई बातचीत में सिंह ने बताया कि वह शुक्रवार को ही शाम को लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस ट्रेन से प्रस्थान करेंगे. शनिवार को सुबह जिला मुख्यालय पर ट्रेन से उतरने के बाद वह सड़क मार्ग से बैरिया पहुंचेंगे. बैरिया डाकबंगला में वह क्षेत्रीय लोगों से भी मिलेंगे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’