

रेवती (बलिया)। बुधवार देर शाम नौ बजे के करीब दुधैला से मजदूरी कर जुगाड़ गाड़ी से आ रहे मजदूर सहतवार – रेवती मार्ग पर जिन्नबाबा के स्थान से लगभग 100 मीटर पूरब पिकअप की चपेट में आ गए. तेज गति से जा रही पिकअप सहतवार की तरफ से आ रही थी. इस हादसे में दस मजदूर घायल हो गए. आनन फानन मे लोग घायलों को सीएचसी रेवती ले आए. वहां चिकित्सकों ने चार की स्थिति गम्भीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया.
घटना के सम्बन्ध मे बताया जा रहा है कि सहतवार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बलेऊर के सपहिया बारी के राजभर बस्ती के लगभग एक दर्जन मजदूर ग्राम सभा दुधैला में किसी के यहां धनिया की कटाई करने गये थे. बुधवार देर शाम उधर से जुगाड़ गाड़ी से वे लौट रहे थे. रात 9 बजे के करीब सहतवार रेवती मार्ग पर जिन्नबाबा के स्थान से 100 मी पूरब सहतवार की तरफ से तेज गति से जा रही पिकअप की चपेट मे वे आ गए. गाड़ी चला रहे भुआली राजभर की पत्नी रामावती (45), मुनन (18) पुत्र रामश्रय, शिवशंकर (55) एवं उसकी पत्नी माया (46) गम्भीर रूप से घायल हो गईं. फिलहाल गंभीर रूप से घायलों का इलाज बलिया हॉस्पिटल मे चल रहा है. वहीं इस हादसे में किरन (15), सोमारी (40), सुगन्ती (35), मुननकुमारी (25), रीना (10), ऊषा (35) घायल हो गए, ये सीएचसी रेवती में प्राथमिक चिकित्सा के बाद घर लौट गए.
