

रेवती (बलिया)। नगर के वार्ड नं.6 में बीज गोदाम के समीप स्थित फर्नीचर कम बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान में मंगलवार की मध्य रात्रि में अज्ञात कारणों से लगी आग में चार लोगों की झोपड़ियां उसमें रखा सारा सामान जल कर राख हो गया.
मिली जानकारी के अनुसार रेवती वार्ड नं.7 निवासी रमेश उपाध्याय की बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान, आदित्य उपाध्याय की फर्नीचर दुकान एवं उमेश उपाध्याय की झोपड़ी बीज गोदाम के समीप स्थित है. मंगलवार की रात्रि रमेश उपाध्याय ताला बन्द कर अपने घर चले गए. अचानक दुकान के बगल स्थित नव ज्योति विद्यापीठ के प्रबन्धक संजय उपाध्याय ने रात्रि करीब एक बजे मोबाइल से आग लगने की सूचना दिया. जब तक लोग कुछ समझ पाते और आग पर काबू पाने का प्रयास करते तब तक आग ने रमेश उपाध्याय की दो झोपड़ियां, करीब पचास कुन्तल सरिया, दो कुन्तल रिंग, पचास किलो कांटी, ट्रैक्टर की स्टेपनी, तख्त, कुर्सी, जरूरी प्रपत्र, आदित्य उपाध्याय की फर्नीचर दो झोपड़ियां उसमें रखा आलमारी, निर्मित तथा अर्धनिर्मित खड़िया, चौखट, कुर्सियां तथा रामबिलास उपाध्याय की दो झोपड़ियां, बगल के भोला गोंड़ की पटरे की दीवार जल गए. यह तो संयोग ही रहा कि रमेश उपाध्याय का ट्रैक्टर, जो दुकान के अहाते में खड़ा था. लोगों ने उसे बाहर निकाल लिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.
