प्रशासन ने शुरू की बैरिया में नकल पर नकेल कसने की कवायदें
बैरिया (बलिया )। माध्यमिक बोर्ड परीक्षा के हिंदी प्रश्न पत्रों के दौरान परीक्षा केंद्रों पर नकल कराने के लिए जुटी बेतहाशा भीड़ और बाहरी हिस्से में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की कमी से नकल कराने वालों का मनोबल खूब बढ़ा. जिसका असर क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों पर सोमवार को प्रथम पाली हाई स्कूल गणित प्रश्नपत्र के दौरान सुबह-सुबह दिखा, लेकिन परीक्षा शुरू होने के साथ ही प्रशासनिक अमला नकल पर नकेल कसता देखा गया.
उप जिलाधिकारी बैरिया अवधेश मिश्र, क्षेत्राधिकारी त्र्यंबक नाथ दुबे, जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह, तहसीलदार मिश्री सिंह चौहान परीक्षा केंद्रों पर जांच किए. इन लोगों के साथ चल रहे पुलिस बल ने परीक्षा केंद्रों के बाहर नकल कराने व चिट पहुंचाने में मशगूल लोगों को दूर तलक खदाडा. बैरिया तहसील क्षेत्र में चली इस कार्रवाई में 12 नकलची पकड़े गए, उन्हें रेस्टिकेट किया गया. साथ ही नकल कराने के लिए बाहर से प्रयास में लगे चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा.
जिला विद्यालय निरीक्षक ने बालिका विद्यालय दुबेछपरा में 5 छात्राओं व डॉक्टर लोहिया विद्यालय बैरिया में अपना प्रश्न पत्र बाहर फेंक देने वाले परीक्षार्थी को पकड़ा और रेस्टिकेट कर दिया. वहीं उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी की टीम ने आचार्य जेबी कृपलानी इंटर कॉलेज जमालपुर में एक छात्र व एक छात्रा तथा श्री सुदिष्ट बाबा इंटर कॉलेज सुदिष्टपुरी में दो नकलचियों को पकड़कर रेस्टीकेट कर दिया.
उधर अमर शहीद कौशल कुमार सिंह इंटर कॉलेज नारायणगढ़ में तहसीलदार मिश्री सिंह चौहान ने दो नकलचियों को पकड़कर रेस्टीकेट कर दिया. क्षेत्राधिकारी त्र्यंबक नाथ दुबे ने बताया कि परीक्षा केंद्र से सौ मीटर दूरी के अंदर पकडे जाने वाले लोगों की गिरफ्तारी व कार्रवाई तय है. इसके लिए आकस्मिक जांच जारी रहेगा.