


इलाहाबाद। टीईटी- 2016 का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया. प्राथमिक और उच्च प्राथमिक की परीक्षा में महज 11% अभ्यर्थी ही सफल हुए हैं. परीक्षा 19 दिसम्बर को हुई थी.
सचिव परीक्षा नियामक प्रभारी सुत्ता सिंह ने बताया कि परिणाम www.upbasiceduboard.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है. रिजल्ट 17 अप्रैल की शाम 6 बजे तक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 221654 में से 25226 और उच्च प्राथमिक स्तर के 454616 अभ्यर्थियों में से 50138 ही उत्तीर्ण हुए.
