![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
सिकन्दरपुर/पंदह (बलिया)। क्षेत्र के मलवार गांव के सामने टीएस बंधा पर सोमवार को साइकिल व बाइक टकरा गई. इस हादसे में साइकिल व बाइक पर सवार चार युवक घायल हो गए. घायलों में एक को इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसी क्रम में एक और हादसे में घायल चकखान गांव शिवजी राजभर (25) व कन्हैया (6) को भी प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
मझवलिया गांव निवासी अनिल भारद्वाज (16) मलवार गांव निवासी विक्की (17) साइकिल से ही कहीं जा रहे थे. वे जैसे ही संपर्क मार्ग छोड़ बंधा पर पहुंचे कि जमुई की तरफ से आ रहे बाइक से उनकी साइकिल टकरा गई. इस हादसे में अनिल व बिक्की सहित बाइक सवार नवीन (24) व दीपक (25) निवासी गाजीपाकड़ घायल हो गए. दुर्घटना के बाद मौके पर जुटे लोगों ने चारों को इलाज हेतु सीएचसी सिकंदरपुर पहुंचाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने अनिल को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.